पुराने घमंड के कारण निपटे अब नए मंत्रियों को भी चढ़ा सत्ता नशा, जबकि जीते मोदी की वजह से है।

Oplus_16908288

बिलासपुर, भाजपा में पुराने अपने घमंड के कारण निपट गए , अपने ही लोगों के बीच डेकोरम और मंत्रीगिरी दिखाते दिखाते निपट गए , अब नए मंत्रियों को यही नशा हो गया है ,एक केंद्रीय राज्य मंत्री कहने को सिधवा लेकिन , डेकोरम,और मंत्री गिरी पूरा दिखाते है , उनके पीए और चंगुमंगु लोगो धकियाते रहते है , जबकि ये अपनी काबिलियत से नहीं मोदी की वजह जीते है लेकिन घमंड ऐसा जैसे सर्वमान्य नेता हो , नया बंगला क्या लिया गरीबों पर कहर टूट गया, हालांकि इससे ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो गई , लेकिन गरीब भूख मर गए , एसी कमरे गाड़ी का मोदी की वजह से सुख भोगने वाले , शुकालु, दुकालू अब जोजोवा बनके अपने लोगो को अकड़ दिखा रहे है, आजकल भाजपा के नए मंत्री सिधवा जोजावा बनने का ढोंग करके अपना इमेज बनाने की कोशिश में है, पवार की गर्मी इन पर साफ दिख रही है ,लोग मोदी की वजह से वोट दे रहे जो अपना विधानसभा नहीं जीत सकते वो खुद को प्रदेश का नेता समझ रहे है आज जो भी मंत्री है या जीते है मोदी की वजह से ,कुछ अचानक विधायक बने लोगों का फोन नहीं उठाते हालांकि पुराने का भी यही हाल था , इनकी हरकत की वजह से भाजपा और मोदी की छवि खराब हो रही है , ऐसे लोगों को दुबारा टिकट नहीं दिया जाना चहिए क्योंकि ये सब अपने गलत व्यवहार से हारेंगे ही ,और पार्टी का नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों…
Cresta Posts Box by CP