इंद्रावती बहेगी — ये सिर्फ सपना नहीं, बस्तर का संकल्प है पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ।

बिलासपुर,इंद्रवती बचाने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पदयात्रा पर निकले है बस्तर की जीवनदायानी को लेकर कांग्रेस ने पदयात्रा शुरू की है दीपक बैज लोगो के साथ चालीस दिन यात्रा पर इंद्रवती को बचाने निकले है  इंद्रवती आदिवासी जीवन की कड़ी है बस्तर का किसान , पंगु पक्षी इंसान सभी इससे पलते है दीपक बैज ने बस्तर में कांग्रेस को इस यात्रा के जरिए मजबूत करने कार्यकर्ता का उत्साह वर्धन कमरे का काम किया है दीपक बैज ने कहा।इंद्रावती बहेगी — ये सिर्फ सपना नहीं, बस्तर का संकल्प है

और इस संकल्प की अगुवाई कर रही है कांग्रेस।

पदयात्रा का दूसरा दिन —

धूप तेज़ है, रास्ता कठिन, लेकिन इरादे मजबूत।

ये लड़ाई सिर्फ एक नदी की नहीं,

बस्तर के हक की है।

इंद्रावती की चुप्पी में सरकार की साज़िशें हैं,

और कांग्रेस उसी सन्नाटे को आवाज़ दे रही है।

कांग्रेस ने सवाल नहीं उठाए —

सड़क पर उतरकर बस्तर के साथ चलने का फैसला किया।

जहां शासन मौन है, वहां हम प्रतिरोध हैं।

अब इंद्रावती नहीं रुकेगी —

कांग्रेस की ये पदयात्रा तब तक नहीं थमेगी,

जब तक नदी फिर से नहीं बहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
कोयला गुणवत्ता सुधार में एसईसीएल के प्रयासों को बताया अनुकरणीय…
Cresta Posts Box by CP