बिलासपुर,थाना कोटा के अपराध क्रमंाक 1121/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृता को राजस्थान जाकर बरामद करने हेतु रकम मांगने के संबंध में विडियो वायरल हुआ है, जिसमें स.उ.नि. हेमन्त पाटले के द्वारा थाना कोटा में उपस्थित अपहृता की माता से अपहृता को बरामद करने टीम के साथ जाने हेतु रकम की मांग की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले स.उ.नि. हेमंत पाटले, थाना कोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है,