बिलासपुर, मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित जिला स्तरीय गोंडवाना आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया 31जोड़े का आदर्श सामूहिक विवाह हुआ मुख्यमंत्री मंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ गोंडवाना समाज ने उठाया ,31जोड़े का विवाह कार्यक्रम पारंपरिक रीति रिवाज से हुआ , मुख्यातिथि डिप्टी सीएम ने समाज की जमीन के लिए दस लाख और विवाह समारोह केलिए दो लाख देने की घोषणा के साथ मुंगेली में आदिवासी छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक हॉस्टल का भी वादा किया। डिप्टी सीएम ने समाज के लोगो आदर्श विवाह के लिए बधाई दी और कहा कि ये ऐतिहासिक आयोजन समाज ने बड़ी शुरुवात की है इसके लिए समाज बधाई का पत्र है , आदीवासी राष्ट्रपति बना कर बीजेपी ने समाज का सम्मान किया है विधायक धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा और मोदी ने ही आदिवासियों का सम्मान किया देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी को स्थान दिया सरकार समाज केलिए उनकी मांगों के लिए हमेशा सहयोग करते रही है भाजपा ने समाज की चिंता की , कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया पीएम मोदी ने समाज को आगे लाया । युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परतें ने कहा कि समाज में नई जागृति आ रही है इस तरह के आयोजन से समाज को और मजबूती। मिलेगी हमारी कुछ मांगे है जिस पर भी सरकार ध्यान देगी सामाजिक चेतना समाज में बढ़ी है हमारी रूढ़िजन्य परंपरा से हमको अलग नहीं किया जा सकता , जिला अध्यक्ष बीरेंद्र मरावी ने सामाजिक भवन की व्यवस्था के लिए पांच मांगे रखी और सरकार से पूरा करने की मांग की साथ कहा कि समाज कमजोर समझने की भूल कोई न करे समाज पांच साल में उसका बदला लेना जनता है हमारी उपेक्षा हम जल जंगल जमीन के रहवासी रक्षक है समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी , आदर्श सामूहिक विवाह में मेले जैसा माहौल था बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे थे , भारी भीड़ समाज की होने के बाद भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण हुआ , इतने बड़े कार्यक्रम में जिले के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को समाज ने किन्ही बातों के चलते नहीं बुलाया , सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को उन्हीं संसदीय क्षेत्र के आदिवासियों ने दूर रखा इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है, तोखन साहू के गृह जिले में उनको एक बड़ेआदिवासी समाज के कार्यक्रम में समाज ने नहीं बुलाया, ये स्थिति है केंद्रीय राज्य मंत्री की अपने जिले में।