एक सिपाही रामलाल सोनवानी की चौकसी काम आई, 24 घण्टे में लूट के छह आरोपी को पकडे गए।प्रेस फोटोग्राफर से लूट के आरोपी पकडाए।

बिलासपुर- प्रकरण में 02 नाबालिग सहित कुल 06 आरोपी किये गये गिरफ्तार । नाम आरोपी 01- अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष नि . गुढी थाना सीपत । 02- तामेश्वर विश्वकर्मा पिता स्व . भरत लाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष नि . गुडी थाना सीपत । 03- सुमित रजक पिता दिलहरण रजक उम 21 वर्ष नि , कृष्णा नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरया । 04- दिलेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम -19 वर्ष निवासी गुड़ी थाना सीपत । 05–02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक । ********* प्रार्थी पवन सोनी प्रेस फोटोग्राफर निवासी कोनी लोक स्वर समाचार पत्र प्रेस से काम कर अपने घर कोनी एक्टीवा वाहन से वापस जा रहा था कि रात्रि करीबन 10.30 बजे इंदिरा कृषि महाविद्यालय कोनी रोड में प्रार्थी के पीछे से आ रहे मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के एक्टीदा वाहन को ओव्हर टैक कर प्रार्थी को वाहन से गिरा दिये तथा मारपीट करने लगे और चाकू दिखा कर डरा धमका कर प्रार्थी के पास रखे सी.एस एल.आर कैमरा , प्रेस आई.डी. कार्ड , ए.टी.एम कार्ड पेन ड्राईव , नगदी रकम 5000 रूपये को लूट लिये , कि सूचना पर थाना सरकंडा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक ( सरकंडा ) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई जिसपर अधिकारियों द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिया गया , जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता , थाना प्रभारी सकारी उप निरी . सागर पाठक , उप निरी मनोज नायक के नेतृत्व में सिविल लाईन तथा सरकंडा से अलग अलग पुलिस टीम मना कर तत्काल घटना स्थल पहुच कर घटना स्थल का तथा आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटैज को बारीकी से चेक किया गया । घटना स्थल पर मारपीट के दौरान झूमा झपटी होने से आरोपी का लाल रंग का जैकेट और गमण मिला जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा सभी संपर्क माध्यम को भेज कर सूचना संकलन एकत्रित किया गया । इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिला कि रतनपुर में रात्रि गश्त ड्यूिटी के दौरान रतनपुर थाना के आरक्षक राम लाल सोनवानी जो महाभाया चौक रतनपुर में डियूटी पर तैनात था के द्वारा रात्रि करीबन 2.30 बजे एक बाईक में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घुमते पकड़ा गया तथा पुछताछ करने पर सभी थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम गुदी का होना बताये जो पुछताछ बाद यहां से चले गये थे , कि सूचना मिलने पर उक्त आरक्षक से संपर्क कर तीनों संदिग्ध व्यक्तियों तथा मोटर सायकल नंबर की जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम थाना सीपत क्षेत्र की ओर रवाना हुई जो ग्राम गुड़ी पहुच कर संदिग्ध व्यक्तियों को अलग अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर तीनों आरोपी प्रारंभ में पुलिस टीम को गुमराह करते रहे जिनसे पृथक पृथक बारीकी से पुछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथीयों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किये तथा बताये कि सभी रात्रि में मिलकर डकैती की योजना बना कर बिलासपुर की और निकले थे जो कोनी रोड में सुनसान जगह पर प्रार्थी से मारपीट कर चाकू की पर प्रार्थी के पास रखे शी.एस.एल.आर कैमरा , चार नग पैन ड्राईव 5000 नगदी , प्रेस आई.सी , बैंक ए.टी एम . लूट लिये तथा इनका एक साथी सुमीत रजक लूटे गये सौमरा को लेकर कोरया दीपका भाग गया बताये पुछताछ के बाद पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों के कब्जे से घटना के 24 घंटे के भीतर लूड़े गये कैमरा कीमत 35000 से .. नगदी रकम प्रेस आई डी , सहित सभी सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है , सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी सरवाडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता , निरीक्षक कलीम खान उप निरी , सागर पातक उप निरी , धर्मेन्द्र वैष्णव उप निरी , मनोज नायक सउनि हेमंत आदित्य साउनि जितेश सिंह आरक्षक तरूण केशरवानी विमेका राय , प्रमोद सिंह सत्य कुमार पाटले , अविनाश कश्यप सरफराज खान , जय साहू संजीय जांगड़े , विकाश यादव , देवेन्द्र दुबे रामलाल सोनवानी , विमल सिंह का विशेष योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर बिलासपुर पुलिस के द्वारा…
Cresta Posts Box by CP