बिलासपुर, नगर निगम के कोनी में बनने वाले करोड़ों के बस स्टेंड का ठेका नियमों को तक में रखे कर अविनाश बिल्डकॉन को दे दिया गया है, बैंक साल्वनेशी वैध नहीं होते हुए भी अविनाश बिल्डकॉन को को ठेका दे दिया गया, नगरी निकाय के नियमों के टेंडर ठेके के नियम का पालन नहीं किया गया ,फिर भी अविनाश बिल्डकॉन को ठेका दे दिया गया ,, काम करोड़ों का है इसलिए अब मामला तुल पकड़ने लगा है ,दो और ठेकेदारों ने इसमें फार्म भरा है ,और क्वालीफाई भी है लेकिन उनको किनारे कर दिया गया , नियमों के विपरीत अविनाश बिल्डकॉन को निगम के इंजिनियर और अधिकारी ने लाभ पहुंचा दिया , मामला अंदर ही अंदर सुलग रहा है ,की बिना वैध दस्तावेज के अविनाश बिल्डकॉन को ठेका कैसे दे दिया गया। आयुक्त को मामले की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है, अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामला और गरमाएगा ठेकेदार चुप बैठने वाले नहीं मामला मलाई का है।