सांसद बृजमोहन को दिल्ली में बंगल मिल गया, बाकी,अभी बाकी है

नई दिल्ली

बिलासपुर,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश किया। 

गृह प्रवेश समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  अरुण साव  सांसद  संतोष पाण्डेय ,  विजय बघेल  चिंतामणि महाराज ,  राधेश्याम राठिया , श्रीमती कमलेश जांगड़े , श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी,  महेश कश्यप  भोजराज नाग  सहित अनेक वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में गृह प्रवेश का अवसर मिला। उन्होंने माँ दुर्गा से देश, प्रदेश और जनता के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि यह नया निवास जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा और उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*प्रयागराज में स्नान फिर अयोध्या में 1008 भक्त करेंगे रामलला…
Cresta Posts Box by CP