टोल फ्री नंबर से किया जा रहा पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण
टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर किया जा सकता है संपर्क
ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में हैण्डपंप मरम्मत एवं पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्ष 2025-26 में उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। यह कंट्रोल रूम आगामी आदेश तक कार्यरत रहेगा। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के प्रभारी आर.पी. लिम्जे सहायक मानचित्रकार होगें। पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर सम्पर्क किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बिलासपुर अंतर्गत विकासखण्ड बिल्हा एवं मस्तुरी के लिए सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ए.पी.वैद्य प्रभारी अधिकारी होगें। इसी तरह उप अभियंता श्रीमती पूजा बैरागी एवं मुकेश कुमार बहेकार बिल्हा के लिए प्रभारी रहेंगे एवं उप अभियंता प्रमोद महतो विकासखण्ड मस्तूरी के लिए प्रभारी रहेंगे एवं विकासखण्ड तखतपुर के लिए एस.पी.साकेश प्रभारी रहेगें एवं विकासखण्ड कोटा के लिए पुष्पेन्द्र मिश्रा प्रभारी होगे।