संगठित रूप से स्ट्राइकर से जुआ खिलाने गुंडा बदमाश को बेलगहना पुलिस ने पकड़ा ।

*संगठित रूप से स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार
*धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS*
**जुआरियों के पूर्व में कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज, रतनपुर का गूंडा बदमाश भी शामिल, जुआ अधिनियम के साथ साथ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी गई*

जप्त – नगदी रकम 640 रू, 3नग स्ट्राइकर गोटी, स्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305, तीन नग मोबाइल, एक लकड़ी का छोटा टेबल, एक सफ़ेद टावेल

नाम आरोपी –

1- यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी उम्र 28 सा रतनपुर
2- जाकर अली पिता अजगर अली उम्र 45 वर्ष चाटीडीह सरकंडा जिला बिलासपुर
3- पवन श्रीवास पिता स्वर्गीय लव श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन चाटीडीह सरकंडा
4-अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान उम्र 37 वर्ष साकिन टेगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

बिलासपुर ,प्रहार अभियान अवैध स्ट्राइकर जुआ सट्टा खेलने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देश पर मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से लोगों को हार जीत जुआ खिलाते हुए पाए जाने पर आरोपियों 1- यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी उम्र 28 सा रतनपुर
2- जाकर अली पिता अजगर अली उम्र 45 वर्ष चातीडीह सरकंडा जिला बिलासपुर
3- पवन श्रीवास पिता स्वर्गीय लव श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन चाटीडीह सरकंडा
4-अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान उम्र 37 वर्ष साकिन टेगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 6400 रू, 3नग स्ट्राइकर गोटी, स्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305, तीन नग मोबाइल, एक लकड़ी का छोटा टेबल, एक सफ़ेद टावेल को विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS की कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियो को 20.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिनांक 21.03.25 को  न्यायालय के समक्ष पेश जाता है। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल, लारंग साय कीविशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, नगर निगम में काम कोई सिस्टम नहीं है जोन…
Cresta Posts Box by CP