बिलासपुर, नगर निगम में काम कोई सिस्टम नहीं है जोन कमिश्नर कमरे में बैठे रहते है , आयुक्त भी सफाई व्यवस्था देखने नहीं निकलते, अशोक नगर मेन रोड में सीवरेज का तालाब बन गया है लेकिन इसको सुधारने नगर निगम का कोई कर्मी , न जोन कमिश्नर आ रहा है, डिप्टी सीएम ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है लेकिन इसका असर नहीं हों रहा है, सीवरेज का पानी लोगो के मुंह में जा रहा है , स्कूली बच्चे गिर रहे है , इस रोड पर गुजरने वाले गिर रहे है , लेकिन नगर निगम का ध्यान नहीं है, डिप्टी सीएम अरुण साव कई बार स्वच्छता अभियान चलाने की बात कर चुके है लेकिन कोई असर नहीं हों रहा है ।