बिलासपुर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अनुदान मांगो के विरोध में चर्चा करते हुए जन जंगल जमीन बस्तर सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रो को बचाने को लेकर पुरजोर ढंग से अपनी बात रखी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रालय के अनुदान मांगो के कटौती को लेकर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढत्र के पर्यटन छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने एवं खनिजों का दोहन मित्र उद्योग पतियों के हाथ न चला जाये इसका विरोध किया गया
अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर में हवाई सेवा के लिए बजट का प्रावधान नहीं किये जाने को लेकर आवाज उठाई
बिलासपुर 19.03.2025- विधानसभा के बजट सत्र दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागो के अनुदान मांगो पर बोलते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस की ओर से चर्चा में भाग लिया, विधायक अटल श्रीवास्तव ने पुरजोर ढंग से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की विकास एवं संरचना की बात की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने की बात की, जन, जंगल और जमीन पर आदिवासियों एवं वनवासियों के हक की बात की अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह मध्यप्रदेश के भोपाल में भारत भवन की स्थापना की गई है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी भारत भवन की स्थापना होनी चाहिए और छत्तीसगढ़ का भारत भवन रायपुर में न बनकर बस्तर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बनना चाहिए। तत्कालीन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पुनः प्रारंभ होना चाहिए। अटल श्रीवास्तव ने अनुदान मांगों के चर्चा के दौरान पुरजोर ढंग से छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों को लेकर अपनी चिंता जताई विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे सुदुर वन एवं आदिवासी क्षेत्रों में खनिजों के दोहन में उद्योगपतियों विशेषकर भाजपा के मित्र उद्योग पतियो के लिए रास्ते न खोले जाये, वर्तमान में खनिजों को लेकर की गई ईआक्सन को लेकर भी उन्होने आशंका जताई। अटल श्रीवास्तव ने बस्तर को लेकर कहा कि लगातार केन्द्रीय गृहमंत्री बस्तर आ रहे है मुख्यमंत्री लगातार दिल्ली जा रहे है और केवल बस्तर के रोड मैप की बात कर रहे है, बस्तरवासियों के आंखो में धुल झांेककर बस्तर के लौह अयस्क, सोना, बाक्साइड निकल लिथियम सहित 44 खनिज ब्लॉको का ईनिलामी कर दिया गया मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री को बस्तर का विकास मैप की बजाय पुरे छत्तीसगढ़ का विकास का रोड मैप देना चाहिए बस्तर के विकास को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन बस्तर दौरे के पीछे कोई हिडेन एजेंडा न हो यह चिंता का विषय है। अटल श्रीवास्तव ने भाजपा विधायको द्वारा लगातार टोका टाकी के बीच भी पर्यटन छत्तीसगढ़ संस्कृति आदिवासी संस्कृति छत्तीसगढ़ के खनिजों का दोहन और जन-जंगल जमीन को लेकर अपनी बात बेबाकी से कही। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पर्यटन में विकास की संभावनाए है राम वन गमन पर्यटन परिपथ पर काम होना चाहिए। छत्तीसगढ़ का विकास का मतलब केवल नवा रायपुर का विकास नहीं, विकास का विकेन्द्रीयकरण होना चाहिए रायगढ़ जशपुर सरगुजा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही बिलासपुर एवं बस्तर के इलाके में सांस्कृतिक आयोजन बड़े पैमाने पर हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
अटल श्रीवास्तव ने अनुदान मांगो पर चर्चा करते हुए पुरजोर ढंग से बिलासपुर में हवाई सेवा को लेकर अपनी बात कही अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ सरकार से यह पुछा कि बिलासपुर हवाई सेवा के लिए बजट में राशि के प्रावधान क्यों नहीं है 4सी लाइसेंस एवं नाईट लैडिंग के कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया जाना था, बिलासपुर में एसईसीएल हेडक्वाटर रेल्वे जोन हेडक्वाटर एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज केन्द्रीय विश्वविद्यालय जैसे संस्थान है तो हवाई सेवा क्यों नहीं होना चाहिए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जानबुझकर बिलासपुर हवाई सेवा की उपेक्षा कर रही है।
अटल श्रीवास्तव ने अनुदान मांगो के दौरान शेरो सायरी के माध्यम से भी अपनी बाते कही
‘‘नशेमन के ही लुट जाने का गम होता तो क्या गम था यहा तो बेचने वालो ने गुलशन ही बेच दिया’
‘‘जमीन बेच देंगे गगन बेच देंगे कली बेच देंगे चमन बेच देंगे कलम के सिपाही सो गये वतन के मसीहा वतन बेच देंगे’’।