नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में मंत्री शिव डहरिया को सह आरोपी बनाने की मांग ,बीजेपी

बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सरस्वतीनगर थाना पहुँचकर नौकरी दिलाने के नाम पर की गई 19 लाख रुपए की ठगी के मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री शिव डहरिया को सह आरोपी बनाने की मांग कर ज्ञापन सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय करेंगे।

भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय ने बताया कि मंत्री डहरिया और बलरामपुर कलेक्टर का एकदम ख़ास बताकर जांजगीर-चाँपा ज़िला के मूल निवासी जीवमंगल सिंह टंडन ने सन 2018-19 के दरम्यान 06 बेरोज़गार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख रुपए की उगाही की थी। बाद में पीड़ित युवकों की शिकायत पर एसएसपी द्वारा आरोपी टंडन के ख़िलाफ़ सरस्वतीनगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। श्री मार्कण्डेय ने कहा कि आरोपी टंडन ने मंत्री डहरिया को 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले 40 लाख रुपये चुनाव जीतने के लिए देने का ख़ुलासा किया है। भाजपा अजा मोर्चा ने इसे गंभीर आपराधिक मामला बताते हुए इस मामले में मंत्री डहरिया को सह आरोपी बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर13 जून 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रत्येक…
Cresta Posts Box by CP