बिलासपुर- सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी ने जिलेवार प्रेस लेकर सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी है।बिलासपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर रेत माफिया सहित माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सरकार को माफिया की सरकार कह दिया। राज्य सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताने वाले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पैट्रोल डीजल ,गैस के साथ महंगाई को लेकर कहा कि कुछ दिन बाद महंगाई कम हो जाएगी।ढाई साल में कमजोर विपक्ष को लेकर कहा कि ढाई साल सरकार के हनीमून का समय था लेकिन अब विपक्ष हर मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धान की मिलिंग नही होने से करोड़ो रूपये के धान के सड़ने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री नए वार्डो में विकास नही होने का आरोप लगाया है ।

