बिलासपुर, कांग्रेस की टिकट का कोई भरोसा नहीं कब किसकी कट जाए , सक्रिय दो कांग्रेस के कार्यकर्ता की टिकट काट दी है एकड़ रेल्वे के पार्षद अजय यादव की टिकट काट दी दूसरा लालटू घोष की टिकट काट दी गई दोनों को पहले दिया गया था अंत काट दिया , लालटू घोष ने कहा कि शहर अध्यक्ष ने पहले व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलने पर टिकट काट दी , शहर अध्यक्ष ने ही कहा कि मुझसे व्यक्तिगत नहीं मिले हो इसलिए टिकट काटी है, अब व्यक्तिगत के मायने पता नहीं क्या है।अजय यादव का आखरी दिन बी फार्म बदल गया।, चालीस नंबर से भीं प्रत्याशी बदले गए , पुराने जिला अध्यक्ष narendr बोलर पुराने महापौर राजेश पांडे जैसे नेताओं को टिकट के ली पूछा नहीं गया। सक्रिय कार्यकर्ता की टिकट काट दी गई बिना प्लानिंग आपाधापी में कुछ भी टिकट बांटी गई ऐसा कार्यकर्ताओं का कहना है , लालटू घोष का कॉन्ग्रेस छोड़ना कॉन्ग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है।