बिलासपुर, बोदरी में बवाल हो गया है काग्रेस ने नए चेहरे को टिकट दिया है पुराने सक्रिय कांग्रेसी नाराज हो गए सब पूर्व विधायक पर भड़के है, बिलासपुर में भी चालीस नंबर वार्ड में गलत टिकट वितरण हुआ है,एक दो वार्ड में भूल सुधार किया है, लेकिन बोदरी में आएं बांए टिकट का वितरण हुआ है, भाजपा जिनको रोकना चाहती थी उनको कांग्रेस ने टिकट नहीं दी , बगावत के सुर तेल हो गए है, अगर कांग्रेस के नेता निर्दलीय खड़े हो गए तो नुकसान कांग्रेस को होगा। कांग्रेस बोदरी के असंतोष को अगर दबाएगी नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा,