कबाड़ी संतोष रजक एक टन कबाड़ के साथ गिरफ्तार, समझाइश के बाद कर रहा था अवैध काम।

*सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

 *आरोपी के कब्जे से 1 टन अवैध कबाड़ किमती 50000/- रू. जप्त।*

 *आदत में सुधार नहीं करने पर की गई पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

 *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।* 

*नाम आरोपीः-*

            संतोष रजक पिता स्व. इतवारी रजक उम्र 40 वर्ष निवासी चांटीडीह, पठानपारा सरकण्डा। 

 

   बिलासपुर  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है,  थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 27.01.2025 को रवाना हुआ था, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि संतोष रजक अपने दुकान में अवैध कबाड़ का सामान चोरी के लोहे का चैनल गेट, एवं पुरानी खिड़की, लोहे के नल की पाईप, चोरी के सामान, को खरीद कर कही दुसरे जगह बिक्री करने के भेजने की तैयारी कर रहा है, उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां कबाड़ सामान, लोहे का चैनल गेट, एवं पुरानी खिड़की, लोहे के नल की पाईप, नये छड़ के टूकड़े व तांबा तार, ट्रक के डाला में फंसाने वाला लोहे का बत्ता, पंखे की पाईप, लोहे के टिन के दरवाजे तथा स्कूल के लोहे का टेबल व अन्य लोहे का कबाड़ सामान किमती 50000/- का बरामद हुआ जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुये जप्त कर आरोपी संतोष रजक के द्वारा चोरी के सामान खरीदने मंे सुधार नहीं करने पर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर ,अजय यादव निधि साहू, परदेशी राज , मनिहार निषाद,…
Cresta Posts Box by CP