सीपत पुलिस को यह सूचना मिली कि संदीप वर्मा के द्वारा ग्राम जांजी में गांजे की डील कराई जा रही है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वहां रेड कार्यवाही के दौरान घर में 5-6 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे।
इसी दौरान संदीप वर्मा घर की छत चढ़कर नीचे उतरने का प्रयास करने लगा जहां पर उसका पैर फिसलने से गिरने के कारण उसे चोट आई है। मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा उनके परिजनों को साथ उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है ।
प्रथम दृष्टया संदीप वर्मा नशे में प्रतीत हो रहा है एवं पूर्व में भी संदीप वर्मा के विरुद्ध बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध है।