
बिलासपुर- कोरोनकाल में शासन की एक बड़ी राशि फिजूल खर्च से बच गई है।बीजेपी शासन काल मे करोड़ो का भुगतान टेंट वालो को किया गया इसमे गोलमाल भी हुआ। कोरोन के चलते मुख्यमंत्री ने हरजिले में वर्चुअल उदघाटन कर रहे है इससे शासन का करोड़ रुपए बच रहा है , जबकि सीएम के जिल्रे के दौरे में लोक निर्माण विभाग टेंट के निर्माण में ही खेल करते थे वो भी बंद हो गया हैं ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिलेवार वर्चुअल उदघाटन कर रहे है इससे काम त्वरित हो रहा है और खर्च हो रहा है।
