*विधायक सुशांत की कोल वाशरी को दो टूक,लगरा-गतौरा मार्ग का तत्काल शुरू कराएं मरम्मत
*बैठक के बाद कोल वाशरी ने दिया आश्वासन,इसी महीने शुरू करेंगे मरम्मत*
*खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक ने ग्रामीणों के साथ बीच चौक में की बैठक*
*लगरा से गतौरा 5 किमी है सड़क,कोयला परिवहन से खस्ताहाल हो चुका है मार्ग*
बिलासपुर-लगरा से गतौरा 5 किमी का मुख्य मार्ग कोयला से लदी बड़ी बड़ी गाड़ियों के चलने के कारण खस्ताहाल हो चुकी है। आसपास के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सड़क का जायजा लिया और मार्ग में स्थित फरहदा गांव के बीच चौक में ग्रामीणों के साथ बैठक में हिंद एनर्जी कोल वाशरी के मैनेजर को बुलाकर सड़क का मरम्मत तत्काल शुरू कराने को कहा। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
जिले के लगरा से गतौरा 5 किमी तक के मुख्य मार्ग में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव आते हैं। सड़क में भारी कोयला परिवहन के कारण बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,जिसमें से अधिकतर गाड़ियां क्षेत्र में संचालित हिंद कोल एनर्जी के हैं। जर्जर सड़क के कारण आवागमन में समस्या और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आज सड़क का जायजा लिया। ग्राम फरहदा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस दिशा में प्रयास शुरू किया,बैठक में हिंद कोल एनर्जी के मैनेजर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। बैठक में विधायक श्री शुक्ला ने कोल वाशरी के मैनेजर से दो टूक कहा की सड़क वाशरी की गाड़ियों के कारण खराब हुआ है और इसे ठीक करवाने की नैतिक और पहली जिम्मेदारी कंपनी की है,कंपनी ने मरम्मत अब तक शुरू क्यों नहीं कराया है। खराब सड़क के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं,बिना विलंब किए सड़क का मरम्मत कार्य कंपनी शुरू कराएं। विधायक के पहल के बाद हिंद कोल एनर्जी के मैनेजर ने इस महीने से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर 31 मई तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक और कोल वाशरी के आश्वासन की सूचना पीडब्ल्यूडी ने अपने विभाग को दे दिया है।विधायक की पहल के बाद आश्वासन मिलने से ग्रामीणों ने विधायक सुशांत शुक्ला का आभार व्यक्त किया।