अजय शर्मा के नेतृत्व में सीएम से मिला छालीवुड का प्रतिनिधि मंडल, जताया आभार।

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में “छालीवुड “” फिल्म इंडस्ट्री को सरकारी संरक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी । विष्णुदेव साय की सरकार ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए त्वरित कदम उठाते हुए 95 करोड़ रुपए और आदिवासी संस्कृति विकास केंद्र के लिए 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की ,फिल्म नीति को और भी सशक्त और समावेशी बनाने परामर्श दात्री समिति का गठन किया।फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े समस्त क्रिएटर ,कलाकार और जनता में सरकार के इस कदम को लेकर खुशियां व्याप्त हैं इसी तारतम्य में सरकार को कृतज्ञता व्यक्त की गई ।माननीय विष्णुदेव साय जी ने बातें ध्यान से सुनी और परामर्शदात्री समिति में पूरे छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व दिए जाने का विश्वास दिलाया, अभी गठित समिति में एकतरफा रायपुर का ही प्रतिधित्व है ।ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल नववर्ष की स्वागत बेला में एक जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला ।एसोसिएशन बरसों से छालीवुड की समस्या को ध्यान में रखकर फिल्म सिटी ,फिल्म नीति और निगम हेतु संरक्षक अजय शर्मा धमनी वाले की नेतृत्व में सतत प्रयास कर रहा था ,7 सितंबर2024 को  मुख्यमंत्री से पहली बार प्रतिनिधि मंडल मिला और तीन महीने के अंदर फिल्म सिटी के लिए 250 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को गया और एक महीने के अंदर 147 करोड़ स्वीकृत हो गया ,छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021,22 को और भी सशक्त बनाने परामर्शदात्री समिति गठित कर दी गई । मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्त्वाकांक्षी योजना के लिए त्वरित कदम उठाने पर फिल्म जगत और आमजन में प्रसन्नता व्याप्त हो गई ,विदित हो की फिल्म नीति लागू होने पर फिल्म प्रोड्यूसर ,कलाकार और सिनेमा जगत को नई जिंदगी मिलेगी ,रोजगार का सृजन होगा ,फिल्म सिटी एक विश्वविद्यालय की तरह होगा जहां कलाकारों ,तकनीशियन आदि को दक्ष किया जायेगा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से और फिल्म निर्माण ,सिनेमा हाल ,स्टूडियो खोलने वित्तीय मदद व अनुदान भी मिलेगा ,सरकार के इस कदम से फिल्म जगत के उत्थान के लिए चौतरफा मार्ग खुल गए हैं 

एसोसिएशन ने  मुख्यमंत्री  की भेट 

कृतज्ञता प्रकट कर साल भेंट कर सम्मान किया ।संरक्षक अजय शर्मा धमनी वाले के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल मिला जिसमे अध्यक्ष अजय खांडेकर , बीसी ए के पूर्व अध्यक्ष जेठू साहू  कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल,उपाध्यक्ष एस विश्वनाथ राव ,सचिव डॉ सोहन लाल वर्मा,सुनील दत्त मिश्रा,विजय भौमिक ,जितेंद्र कौशिक “राजा” विवेक चंद्रा, प्रोड्यूसर रामनाथ साहू आदि शामिल रहे।छत्तीसगढ़ फिल्म जगत और जनता की तरफ से आभार व्यक्त कर कृतज्ञता प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने पीएम आवास के हितग्राहियों से की…
Cresta Posts Box by CP