बिलासपुर, बेलगावी में कांग्रेस की cwc की बैठक में एस टी एस सी ओबीसी को पचास प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया , महंगाई, चीन,के साथ संभल की घटना को आर एस एस और बीजेपी का राजनीति क एजेंडा बताते हुए , महंगाई पर सदन में चर्चा का प्रस्ताव भी पारित किया है, चुनाव आयोग के नियमों के गलत सुधार का विरोध किया गया है, कांग्रेस जय भीम के सहारे मैदान मारना चाहती है इसलिए जय भीम जय संविधान के नारे के साथ राष्ट्रीय स्तर से लेकर ब्लॉक लेबल तक जय भीम जय संविधान की यात्रा निकलेगी ,cwc में पार्टी। सुधार के साथ पदाधिकारी नियुक्ति और फेरबदल कर कांग्रेस को मजबूत करने को जरूरी माना है, कांग्रेस का रुख साफ़ दिख रहा है अब एस टी एस सी और ओबीसी का झंडाबरदार बन मैदान में कब्जा करने की तैयारी है। अगली cwc गुजरात में 2025 के पहले होगी।