*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर गणेश नगर के सतनाम प्रांगण में 32 लाख रु लागत से निर्माण होगा सामुदायिक भवन*
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव का माना आभा*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर विधानसभा बिल्हा अंतर्गत आने वाले गणेश नगर चुचुहियापारा नगर निगम, वार्ड क्रमांक 46 के सतनामी मोहल्ला में 32 लाख रु से लागत सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु साय सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है, इसकी घोषणा विधानसभा बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा किया गया विष्णु सरकार में किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे है श्री कौशिक ने इस सौगात हेतु सीएम विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है और कहा कि इसी प्रकार अन्य विकास कार्य कराते रहेंगे, 18 दिसंबर को संत गुरु घासीदास जयंती से पूर्व ही 32 लाख रु रूपये से ज्यादा की राशि से सतनाम प्रांगण में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिससे बिल्हा क्षेत्र के सतनामी समाज के अलावा अन्य सभी समाजों के कार्यक्रमों के लिये क्षेत्रवासियों को एक बडा उपहार मिला है। हमारी सरकार हम सब के प्रयासों से यह उपहरण आज समाज को प्राप्त हुआ है। भवन निर्माण का कार्य बहुत जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह बिल्हा के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराते जा रहे है, और आगे भी कराते रहेंगे।