
बिलासपुर अचानकमार टाइगर रिजर्व में शेर के शिकार की खबर से कण विभाग सकते में है । आराम फरमाने वाले वन विभाग के अधिकारी रायपुर से बिलासपुर पहुंचे है।सूचना के बाद से घायल शेर को रेस्क्यू टीम खोज रही है।अधिकारियों का फोन बंद जानकारी मीडिया से शेयर नही कर रहे है।बिलासपुर जिले सहित एटीएरमे वन्य जीव के शिकार की खबर लगातार आ रही है वन विभाग को ग्रामीणों से पता चलता है क्योंकि जंगल मे ड्यूटी करने छोटे बड़े अधिकारी जाते नही है ग्रामीणों के भरोसे वन विभाग चल रहा ।कानन में भी वन्य जीव की मौत चुकी है वन मंत्री का प्रभाव और नियंत्रण कम है जिसकी वजह से लापवाही हो रही है।
