प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 13 दिसम्बर को प्रदेश की साय सरकार के कुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नेहरू चौक में मौन प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जन पहले कांग्रेसभवन में इकट्ठा हुए पश्चात नेहरू चौक में दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मौन धरना दिए ,
इस अवसर पर
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा विष्णु देव सरकार के कुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर मौन धरना दिया गया ,इन एक वर्ष में शांत छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार ,लोहारिडीह ,बलरामपुर, सूरजपुर की घटना लचर – कानून व्यवस्था को दिखाता है, ऐसा कोई ज़िला नही है जहाँ छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप न हुआ हो, मर्डर ,डाका लुटपाट, चैन स्कैनिंग ,चौकीबाज़ी की घटनाएं न हुआ हो ,विष्णुदेव साय के सुशासन होता तो भाजपा के सांसद अपनी पीड़ा दिल्ली में क्यो बताते ,जब केंद्रीय मंत्री भी विष्णुदेव सरकार की कार्यशैली से परेशान है फिर छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता का दर्द को समझा जा सकता है?
छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी मुख्यमंत्री अपने ही आदिवासी समाज को न्याय नही दिला पाए आदिवासियों का आशियाना, जमीन ,खेती ,जंगल को ,हँसदेव अरण्य को उजाड़ दिया गया ,विरोध करने पर उन निहत्थे आदिवासियों को मारा गया ,उन पर धाराएं लगा दी गई ,इसके बाद भी सुशासन है तो ये सुशासन केवल भाजपा के लिए है न कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी,अनुसूचित जाति ,मजदूर ,गरीब ,महिला के लिए है ,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार दिल्ली से संचालित है ,आज विष्णुदेव साय कोई भी निर्णय नही ले सकते केवल तामीली अधिकारी बन कर रह गए है,
पांडेय ने कहा भाजपा का एक छोटा कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री को चैलेंज कर रहा कि विकास नही हो रहा है तब छत्तीसगढ़ में विकास की स्थिति क्या होगी ? भाजपा केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है ,शराबियों को सभी सुविधाएं दी जा रही है ,घर पहुंच सेवा के द्वारा शराबियों दारू दी जा रही है ,ये भाजपा का रामराज्य है ,ये सरकार हर दृष्टि से असफल, है ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि
भाजपा विज्ञापन की सरकार है ,जो कहता है उसका उल्टे परिणाम होते है,किसानों से जो वादे किए आज किसान अपने धान लेकर भटक रहा है ,एक मुश्त पैसे देने की बात करने वाले 3100 कि रसीद काट रहे है और 2300 पेमेंट कर रहे है, शेष राशि कब मिलेगी कि नही राम जाने ? भाजपा ने खरीदी केंद्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर सामूहिक भ्रष्टाचार कर रही है प्रति कट्टा 3 से 5 रुपये पलटी चार्ज लिया जा रहा है, वजन में 2 से 2.5 किलो ज्यादा तौला जा रहा है, धान को अमानक बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है,जो किसान बीज निगम में पंजीकृत है उनसे धान नही लिया जा रहा है,सरकार नही चाहती कि किसानों का पूरा धान खरीदा जाए ,इसीलिए मिलर्स की मांग को नही मांन रही है ,ऑपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है ,यादव ने कहा सरकार की नीयत सही होती तो मिलर्स और ऑपरेटर से बात करती ,उनका निराकरण करती पर सरकार तो धान खरीदने में जान बूझकर देर कर रही है। ताकि कम से कम धान खरीदना पड़े।
विष्णुदेव सरकार के एक साल में जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करने लग गई है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन,,अर्जुन तिवारी, राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक,राजेश पांडेय,अभय नारायण राय,नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,शिवा मिश्रा,जावेद मेमन, चित्रकान्त श्रीवास,जितेंद पांडेय,विनोद साहू,जगदीश कौशिक, सीमा घृतेश, स्वर्णा शुक्ला,शहज़ादी कुरैशी,आशा पांडेय,गुलनाज खान,अन्नपूर्णा ध्रुव, शुभ लक्ष्मी,मोती ठारवानी,अरविंद शुक्ला,सीताराम जायसवाल,जुगल किशोर गोयल,अजय यादव, काशी रात्रे,रमाशंकर बघेल, सुरेश टण्डन ,मनीष ग्रेवाल,सुभाष ठाकुर,दीपक रायचेलवार,राम दुलारे रजक,राज कुमार यादव,अनिल पांडेय,अनिल यादव,गजेंद्र श्रीवास्तव,गौरव एरी,भजन सिंह,राजेश ताम्रकार,कमल गुप्ता,अशोक भंडारी,उमेश कश्यप,तजम्मुल हक,चन्द्रप्रदीप बाजपेयी,सुरेंद्र तिवारी,संजय सिंघानिया,पुत्तन दुबे,बालचन्द साहू,किशन पटेल,जयकिशन साहू,सन्तोष दुबे,अजय काले,देवेंद्र मिश्रा,रिंकू छाबड़ा,विजय आहूजा,राजेन्द्र वर्मा,कैलाश राणा,बबलू मगर, वसीम बख्श,चन्द्रकान्त सोनी,भागीरथी यादव,पुष्पेंद्र मिश्र,संजय साहू,लक्ष्मी गहवाई,करम गोरख,उत्तरा सक्सेना,वहीदा खान,चित्रलेखा साहू, आदि उपस्थित थे ।