बिलासपुर, छत्तीसगढ़ियों ने आज के दिन भाजपा को सता का बहुमत दिया था , इस विचार के साथ की छत्तीसगढ़ियों को हर जगह महत्व मिलेगा लेकिन बेचारे छत्तीसगढ़ियों का वहम निकल एक अहम पद पर गैर छत्तीसगढ़िया की नियुक्ति हो गई , सीएम के सलाहकार दूसरे राज्य से आउट सोर्सिंग से नियुक्त किया गया है, जिस छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ियों के सहयोग और रीति नीति सोच से भाजपा सत्ता में आई अब वहीं छत्तीसगढ़िया सलाहकार बनने लायक नहीं है ये विडम्बना ही है, मेहनत किसी ने किया फल किसी को मिला । दर असल छत्तीसगढ़िया सीधा होता अपनी बात कह नहीं पाता , और इसका नुकसान छत्तीसगढ़ियों को हो रहा है, छत्तीसगढ़िया कार्यकर्ता उम्मीद लगाए बैठे है उनको मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ , सलाहकार की आउट सोर्सिंग हो गई,और सलाहकार जिस तरह से राजनीतिक बयान देने लगे है उससे साफ़ है आगे भी छत्तीसगढ़ियों को मौका नहीं मिलने वाला है आदिवासी युवा वर्ग भाजपा सरकार से उम्मीद लगाए है लेकिन क्या करे छत्तीसगढ़िया आदिवासी युवा शायद योग्य नहीं है।