राजधानी में गैंगरेप , तीन आरोपी पकड़ाए।

बिलासपुर ,26.11.2024 को प्रार्थिया थाना मुजगहन आकर रिपोर्ट की कि उसके साथ कल दिनांक 25.11.2024 के रात्रि को तीन लडके द्वारा दुष्कर्म की घटना किया गया है जिसके संबंध में घटना की सूचना मिलने पर घटना की गंभीरता एंव संवेदनशीलता को देखते हुए  थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह एंव काईम ब्रांच रायपुर को निर्देशित किया गया, जिसके पश्चात घटना के संबंध में तत्परता से पतासाजी करते हुए प्रेमलाल साहू,राजू साहू, धनेश्वर उर्फ राधे निषाद तीनो निवासी कांदुल थाना मुजगहन को तत्काल गिरफ्‌तार किया गया । घटना के संबंध में जांच पर पता चला कि कल दिनांक शाम 05.30 बजे आरोपी प्रेमलाल साहू के साथ पीडिता का पूर्व में उसके मित्र के माध्यम से जान पहचान होने पर उसका मोबाईल से फोन करके प्रकरण के पीडिता को फोन करके अपने घर बुलाया गया था जिस पर पीडिता अपने स्कुटी से आरोपी के बुलाये पते पर जाने के लिये निकली थी जिसके बाद पीडिता द्वारा अपने गाडी को एक दुसरे जगह रखकर तीनो आरोपियो के साथ उनके आटो में बैठकर उनके द्वारा बताये गये जगह पर पहुंची जहां पर तीनो आरोपियो एवं पीडिता ने एक साथ शराब का सेवन किये। उक्त तीनो आरोपी द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित किया गया। उक्त घटना पर थाना मुजगहन में तत्काल अपराध कमांक 277/2024 धारा 70 बी.एन.एस कायमी कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरि. पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा तत्काल तत्परतापूर्वक विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

प्रकरण के आरोपीगण

1 राजू उर्फ राजीव साहू पिता स्व. धनुष साहू उम्र 21 साल

2 प्रेमलाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 29 साल

3 धनेश्वर निषाद पिता बोधीराम निषाद उम्र 33 साल तीनो साकिनान ग्राम कांदुल थाना मुजगहन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत…
Cresta Posts Box by CP