बिलासपुर, रेल्वे स्टेशन के स्टैंड संचालक ने तालिबानी चेतावानी लिख रखी है अगर स्टैंड में नहीं लगा गाड़ी तो तोड़ दी जाएगी , छत्तीसगढ़ जैसे सीधे प्रदेश में कहां से ऐसे लोग घुस गए , रेल मंत्रालय ऐसे लोगों को जनता को धमकाने वाले अपराधीनुमा लोगो को ठेका दे दिए , लोगो का कहना है कि किसी को उतारने के लिए गाड़ी रोको तो स्टैंड संचालक लॉक लगा देता है,और दुर्व्यवहार करता है, जॉन कार्यालय के अधिकारी भी मौन है , किसी ने इस तालिबानी चेतावानी को हटाने केलिए नहीं कहा , मौन स्वीकृति है नियम कानून के आड़ में गुंडागर्दी जैसी धमकी वाली चेतावनी लिखना क्या गैर कानूनी नहीं है अगर रेलवे जोन के अधिकारी मौन है किसी दिन स्थानीय लोगों से बड़ा विवाद हो गया तो ल एन ऑर्डर की स्थिति पैदा होजाएगी, तब रेलवे केंद्र का दम दिखा कर किनारे हो जाएगा फसेगी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इसलिए किसी घटना के पहले जोन के अधिकारियों का उपचार करना चाहिए।