डूबते सूर्य को अर्घ्य देने हजारों की संख्या में पहुंचे व्रती, कलेक्टर एसपी बोट पर निकले व्यवस्था देखने।

बिलासपुर,ये भारतीय सनातन धर्म संस्कृति ही है कि यहां डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भक्त अपनी मुरादे मांगते बिलासपुर के सबसे बड़े छठ घाट पर हजारों की संख्य में श्रद्धालु भगवान भास्कर को डूबते समय अर्घ्य देने पहुंचे बिहार के इस पवित्र पर्व को हजारों लो उपवास रख कर भगवान सूर्य और छठी मैया से अपनी इच्छा पूरी करने के लिए अर्घ्य देते है देस बिलासपुर छठ घाट की अपनी जगह है पूरे छत्तीसगढ़ के छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है बिलासपुर में छठ समित इसका संचालन करती है छठ समिति के संरक्षक प्रवीण झा ने बताया कि सभी के सहयोग से इस आयोजन को किया जाता है जिला और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग यहां रहता है तभी इतना व्यवस्थित कार्यक्रम हो पाता है जम्मू जिला और पुलिस प्रशासन आभारी है कि उनके सहयोग के कारण शांतिपूर्ण कार्यक्रम होता है ट्रैफिक व्यवस्था के साथ प्रशासन के साथ नगर निगम ने छठ स्थल की सफाई व्यवस्था में विशेष सहयोग किया , किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए हमारे वालेंटियर भी तैनात रहते है बिलासपुर के लोगो का धन्यवाद करता हूं जो इस पूजा में हिस्सा लेते है उनका साधुवाद करता हूं छठ समिति के संरक्षक एसपी सिंह ने कहा कि समिति का विशेष ध्यान होता है कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो और इसमें सब का सहयोग रहता है धीरे धीरे आज ये पूजा बढ़ते जा रही है लोग दूर दूर से आते है , आर पी सिंह अभय नारायण राय , रोशन सिंह समेत बड़ी संख्य में समाज के लोग छठ व्रतियों की पूजा व्यवस्था पर ध्यान रखे थे कलेक्टर अवनीश शरण , एसपी राजनेश सिंह , निगम आयुक्त अमित कुमार समेत अधिकारियों ने अर्घ्य देने के समय बोट पर बैठ कर व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
**रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सदर मंडल की बैठक में पार्टी…
Cresta Posts Box by CP