बिलासपुर , सकरी स्कूल का शिक्षक राम मूरत कौशिक छात्राओं से अश्लील हरकत करता था मामले की जांच बात सही पाई गई इसके बाद डीईओ ने राम मूरत कौशिक को सस्पेंड कर दिया है गया है तखतपुर डीईओ ऑफिस में अटैच किया गया है , राम मूरत के खिलाफ पहले से शिकायत थी लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण कार्रवाई जारी थी और अब छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले राम मूरत को सस्पेंड कर कार्रवाई की गई , शिक्षक के नाम कलंक है ऐसे शिक्षक जो अपने स्कूल में ही इस तरह की हरकत करते है शासन ने इसे गंभीरता से लिए और राम मूरत कौशिक को सस्पेंड कर दिया है।