मुख्य कार्यपालन अधिकारी चौहान की निर्माण कार्यों की समीक्षा।

*मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

बिलासपुर// जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर.पी. चौहान द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. या. सेवा, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) समस्त जनपद पंचायत, समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी समस्त जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में प्राधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति हेतु शेष हितग्राहियो से आवश्यक दस्तावेज संकलित करते हुए सात दिवस के भीतर के समस्त हितग्राहियों के शत प्रतिशत स्वीकृति जारी किये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। समय सीमा में स्वीकृति नही हो पाने की दशा में संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक जिले में स्वीकृत प्रगत्तिरत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, विशेष पिछडी जनजाति (पीएम-जनमन) योजनांतर्गत जिले में स्वीकृत 694 आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रगतिरत् कार्य ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन व सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सभी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को संचालित करने के निर्देश दिये गये। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सर्वसंबंधितों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने, योजना अंतर्गत स्वीकृत तालाब निर्माण / गहरीकरण एवं डबरी निर्माण कार्य जिनमें वर्तमान में जल भराव हो उसमें मत्स्य विभाग से समन्वय करते हुए मछली पालन की गतिविधि कराये जाने, योजना अंतर्गत कृषि आधारित कार्यों पर 60 प्रतिशत से अधिक व्यय किये जाने, सामाजिक अंकेक्षण के तहत् कार्ययोजना के अनुरूप अंकेक्षण कराते हुए निकासी बैठक में लिये गये निर्णय अनुरूप प्रकरणों को निराकृत किये जाने तथा पूर्व वित्तीय वर्षों के समस्त कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए सी.सी लगाये जाने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, सांसद/विधायक निधि, जिला/जनपद पंचायत विकास निधि, गौण खनिज, जिला खनिज न्यास निधि, विभिन्न प्राधिकरण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सर्व शिक्षा अभियान इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की कार्यवार समीक्षा कर उक्त योजनाओं से स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
विलासपुर, दक्षिण विधानसभा में इस बार चालीस प्रचारक प्रचार करेंगे,…
Cresta Posts Box by CP