जिला शहर , ग्रामीण कांग्रेस कमेटी निष्क्रिय , जनता के मुद्दे उठाने में पिछे संगठन,विजय जांगिड़ के सामने सभापति भड़के, जांगिड़ हरितवाल पर्दा डालते रहे, जांगिड़ ने ईवीएम का किया समर्थन।

बिलासपुर, सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के प्रभारी विजय जांगिड़ के सामने सभापति शेख नजरुद्दीन ने जिला शहर ग्रामीण कांग्रेस के निष्क्रियता का मुद्दा उठाया , कांग्रेस भवन में बैठक में नगर निगम के सभापति शेख  नजरुद्दीन ने कहा कि जिले में हत्या, चाकूबाजी, अस्पताल में लापरवाही का मामला , बलात्कार के मामले सामने आ रहे है जनता त्रस्त है लेकिन कॉन्ग्रेस कमेटी ने ऐसे मामलों को लेकर को धरना , आंदोलन,या बयान जारी नहीं किया, बड़ी बड़ी घटना अपराध की घट गई लेकिन कुछ नहीं हुआ जनता कांग्रेस से उम्मीद करती है कि ऐसे मामले में कांग्रेस का विरोध दिखे लेकिन ऐसा नहीं हुआ , प्रदेश के सह प्रभारी विजय जांगिड़ और जिला  प्रभारी सुबोध हरितवाल ने मामले में पर्दा डालने की कोशिश की सुबोध हरितवाल ने बैठक में ये बात कहे जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसी बात सार्वजनिक नहीं कहना चाहिए , जांगिड़ ने सभा पति की बात को सुझाव बताया कि ये निष्क्रियता की बात नहीं कर रहे बल्कि सुझाव दे रहे थे। कांग्रेस संगठन में सुधार नहीं दिख रहा है

मीडिया से चर्चा में जांगिड़ ने ईवीएम मशीन पर भरोसा जताते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा वोट करवाएंगे कि भाजपा की सभी टेक्निक धरी रह जाएगी, ए आई सी सी , और पूर्व सीएम बघेल  हार के लिए ईवीएम को दोषी बता रहे है इधर प्रदेश प्रभारी ईवीएम पर भरोसा जता रहे है,  कांग्रेस में नेताओं को पता ही नहीं किस बात का समर्थन पार्टी लाइन के खिलाफ ही चल रहे है ,इसी का विपक्ष फायदा उठाता है,नगरी निकाय में जीत का दावा करने वाले प्रभारी जांगिड़ नेकहा जितने वाले कैंडिडेट को टिकट देंगे , क़ानून व्यवस्था ख़राब है महिलाए सुरक्षित नहीं है  कांग्रेस के हिन्दू विरोधी छवि पर जांगिड़ ने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते है पहली बार आए प्रभारी कार्यकर्ता की सुने नहीं सुना के चल दिया , हालाकि रात बन्द कमरे में वन टू वन कार्यकर्ता से करेंगे , प्रभारी की बैठक में मात्र १३पार्षद पहुंचे थे बाकी गायब थे , पूरे पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव एवं…
Cresta Posts Box by CP