बिल्हा में लावारिस हालत मिली बड़ी मात्रा में कच्ची शराब , आबकारी अधिकारी पटेल ने टीम के साथ पकड़ा।

बिलासपुर,कलेक्टर बिलासपुर  अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर  नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में दिनांक 17/10/24 को बिल्हा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गईतीन  मामले दर्ज़ प्रकरण-03*

*2)जप्त सामाग्री- 162 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 3300 कि.ग्रा. महुआ लहान*

*3)गिरफ्तार आरोपी-01*

*4)अजमानतीय प्रकरण-02*

*1/ऋषि बघेल निवासी उड़ेला थाना हिर्री से 08 लीटर महुआ शराब बरामद*

*2/ सरोज कोशले निवासी उमरिया थाना बिल्हा से 04 लीटर महुआ शराब बरामद|*

*3/ अडोलिया मुहल्ला चकरभांठा थाना चकरभाटा से 150 लीटर महुआ शराब एवं 3300 किग्रा महुआ लहान बरामद(लावारिस)* *किये जाकर आब.अधि.कीधारा 34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया|*

उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, वीरभद्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
  वेब एप्लिकेशन से डिजिटल गवर्नेंस को मिल रही मजबूती…
Cresta Posts Box by CP