16से23 अक्टूबर तक मतदाता दावा आपत्ति करे , विद्यानसभा की मतदाता सूची के आधार पर प्रकाशन,22 नवंबर को अंतिम प्रकाशन, शिव बैनर्जी

बिलासपुर, नगरी निकाय की अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिला निर्वाचन ने दावा आपत्ति की तारीख घोषित की है उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव बैनर्जी ने बताया कि 16से 23अक्टूबर तक पांच दीन दावा आपत्ति की प्रक्रिया होगी, एसडीएम उसमें त्रुटि होने पर अंतिम निर्णय लेंगे अगर इसमें आपत्ति है तो एडीएम कुरुवंशी के पास  अपील कर सकते है ये भी पांच दिन में एसडीएम के निर्णय के बाद किया जा सकता है,, क, ख ग फार्म क  क एक फार्म ज़रिए अपना नाम जोड़ने , पता बदलवाने, फोटो सुधरवाने, विलोपन केलिए जिले के 145 वार्ड के 137शिविर में जाकर किया जा सकता है, तखतपुर  में मामला हाइकोर्ट के कारण स्टे है इसीलिए यहां निर्वाचन कार्उरवाई, नहीं की जा रहीं है, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव बैनर्जी ने बताया कि जिनका नाम जुड़ा वो जमीनी जॉच के बाद जुड़ा है, 22नवम्बर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा,इपिक कार्ड नहीं मिलने पर कहा कि इस बात की शिकायत किसी ने नहीं की है , फ़िर भी इसको देखेंगे, सर्वे को लेकर कहा कि राजनितिक पार्टीयों को इसकी जानकारी दी गई थीं मीडिया प्रेस को भी जानकारी मिली होगी ऐसा मानते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन और…
Cresta Posts Box by CP