बिलासपुर तहसीलदार लोखेश्वर प्रसाद किरण साहित तीन पटवारी निलंबित, विशाखापटनम कारीडोर में मुआवजे में सरकार को क्षति पहुंचने के कारण सस्पेंड।

बिलासपुर, विशाखापटनम कॉरिडोर में सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने के कारण शासन में तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण समेत तीन पटवारी को निलंबित कर दिया है,, मामले की गम्भीरता को देखते हुए शासन ने कार्रवाई की है , शासन का राजस्व बढ़ाने वाले अधिकारी अगर शासन को नुकसान पहुंचाएंगे तो कार्रवाई तो होनी ही है, शासन ने तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण समेत पटवारी दिनेश पटेल, जितेंद्र साहु, लेखराम देवांगन को तत्काल निलंबित किया है , सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए निजी लोगों को सरकारीमुआयजा देकर लाभ पहुंचाया और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया , प्रथम दृष्टया मामला गंभीर मनाते हुए तहसीलदार और पटवारी को शासन ने निलंबित कर दिया है, चुनाव आचार संहिता के नजदीक आते ही जिले के ऐसे तहसीलदार जो विवादित है ट्रांसफर हो चुका है उनको हटना पड़ेगा , चुनाव आयोग मामले में संज्ञान ले इससे पहले ऐसे अधिकारियों को शासन को हटाना ही पड़ेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
पहली बार जमीन मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई  सरकारी जमीन…
Cresta Posts Box by CP