बिलासपुर- बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने मुहिम छेड़ दी है देश भर में बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा का वीडियो बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को दिखा रही है ।बिलासपुर में बीजेपी कार्यलय में प्रोजेक्टर के माध्यम से बंगाल में हुई हिंसा को कार्यकर्ताओं को दिखाया गया।बीजेपी के केंद्रीय संगठन के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने वीडियो देखा ।इस दौरान जिला भाजपा के बड़े नेटाओ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।बंगाल की हिंसा की चर्चा अब जिला भाजपा के कार्यकर्ता हर जगह करेंगे। ममता सरकार के खिलाफ देशभर में माहौल बनाने का काम करेंगे ।बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ देश भर में माहौल बनाना शुरू कर है।
