शमशाद हुसैन की मौत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने की डॉक्टर पर कार्यवाइ की मांग।


बिलासपुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 ने  मोह शमशाद हुसैन की कल सिम्स में मृत्यु होने पर डॉ एस नायक को ज्ञापन सौपी और मांग की कि दोषी डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही हो ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के नेतृत्व में  निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महामंत्री समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन और ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू ने सिम्स हॉस्पिटल जाकर ज्ञापन सौंपा ,
1) कांग्रेस ने मांग की कि सिम्स ज़िला का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कालेज है ,जहां दूर दूर से लोग इलाज के लिए आते है ,पर सिम्स हमेशा चर्चा में रहा,जिससे आम जनों के बीच एक नकारात्मक छबि बनती है ।
13 सितम्बर को तालापारा निवासी मोहम्मद शमशाद हुसैन की पर्ची लाइन में खड़े खड़े हृदयघात से निधन हो गया ,मोहम्मद शमशाद हुसैन ने अपनी तकलीफ ड्यूटी रत डॉक्टर को बताया पर डॉक्टर ने इलाज करने के बजाय पर्ची बनाने के लिए भेज दिया जबकि मोहम्मद शमशाद को अटैक आया था ,डॉक्टर मरीज की बातों को सुनते ,गम्भीर होते तो शायद मोहम्मद शमशाद हुसैन की जान बच सकती थी,
कांग्रेस ने माँग की कि गम्भीर मरीजो के लिए औपचारिकताए बाद में भी की जा सकती है ,पर डॉक्टर ने गम्भीरता नही दिखाई और बड़ी घटना हो गई,इसके जिम्मेदार कौन है ? कांग्रेस ने मांग की कि दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही हो ।
2) कांग्रेस ने मांग की कि हृदयघात जैसे गम्भीर बीमारियों के लिए डॉक्टर्स ग्राउंड फ्लोर में बैठना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो सके।
3) कांग्रेस ने मांग की कि लगातार अखबार के मध्यम से खबर आ रही है कि मरीजो के साथ दुर्व्यवहार होना ,परिजनों के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं हो रही ,ऐसे दोषी लोगो पर कठोर कार्यवाही हो ।
मंगलवार को कांग्रेसजन जिला कलेक्टर से मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से निर्माण स्थलों पर चर्चा कर प्रयुक्त…
Cresta Posts Box by CP