चुनावी चंदा के लिए सीमेंट में पचास रुपए बोरी भाजपा सरकार ने बढ़ाए , कॉन्ग्रेस, वृद्धि के खिलाफ धरना।

बिलासपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज नेहरू चौक में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया ,
धरना में प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल शामिल हुए ।
धरना को सम्बोधित करते हुए सुबोध हरितवाल ने कहा कि साय सरकार ने सीमेंट के प्रति बोरी कीमत में 50 रुपये बढ़ाकर ,छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने काम कर रही है,किसी भी उत्पाद में 20% की वृद्धि डाका से कम नही है ,ऐसा लगता है चुनावी चन्दा का कर्ज उतार रही है भाजपा सरकार।
हरितवाल ने कहा कि ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ हो गए है, साधारण अपराध नगण्य हो गए और जघन्य अपराध आम हो गए है, रामनुगंज में दिन दहाड़े 5 करोड़ की डाका पड़ना, बिलासपुर में छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप होना, बिलासपुर क्षेत्र में लगातार मर्डर होना कानून व्यवस्था को राज्य सरकार सम्भाल नही पा रही है इस पर प्रश्न चिन्ह है, जो लोग अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ का ढोल पीटते थे आज अपराध पर एक शब्द बोलने की स्थिति में नही है ,मुख्यमंत्री साय द्वारा कलेक्टर-एसपी के साथ मीटिंग करना ही बताता है कि कानून व्यवस्था में और कसावट की जरूरत है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि साय सरकार नही चाहती कि छत्तीसगढ़ का विकास हो , इसलिए सीमेंट की कीमत में वृद्धि की गई है ,आज सीमेंट आदमी की जीवन का हिस्सा जैसा बन गया है सड़क से लेकर अट्टालिकाएं तक , इंफ्रास्टक्चर ,सरकारी भवन स्कूल , बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनना बिना सीमेंट के सम्भव नही है जब सीमेंट की कीमतें बढ़ेंगी तो क्वालिटी में अंतर आएगा या लागत मूल्य बढ़ेगी , जिसका दुष्परिणाम जनता भोगेगी ,और स्तरहीन निर्माण होगा।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सीमेंट उत्पादन में प्रथम है ,जहां प्रति माह 32 लाख टन उत्पादन है और प्रदेश में खपत 8 लाख टन के आसपास है ,शेष सीमेंट यूपी,मध्यप्रदेश,झारखण्ड,ओडिसा, में बेचा जाता है ,इन राज्यो में डिमांड अधिक होने से क्या राज्य सरकार कीमत बढ़ा सकती है ? सीधा सीधा कमशीन खोरी और कालाबाज़ारी का मामला है ,और पीस रही है छत्तीसगढ़ की जनता । जमीन, लाइमस्टोन, पानी, बिजली, कोयला हमारा और मुनाफा ले उद्योगपति ,धूल खाये छत्तीसगढ़िया ? ये अब नही चलेगा ,
साय सरकार ने उद्यगपतियो से सांठगांठ कर छत्तीसगढ़ के एक एक खनिज संपदा को बेच देगी और उसी उत्पाद को महंगी दर में फिर हमें ही बेचेगी ,सरकार की नीयत और नीति में खोंट है अब छत्तीसगढ़ की जनता को समझना है।
विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मन के मकान का सपना पूरा नही होगा ,क्योकि पहले से रेत, गिट्टी, ईंट,छड़ की कीमतें बढ़ी हुई है, अब विष्णुभोग टैक्स लगने के बाद मकान की कीमतें बहुत बढ़ जाएंगी और मध्यम वर्ग,निम्न वर्ग परिवार का सपना अधूरा ही रहेगा,
धरना में प्रभारी सुबोध हरितवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक दिलीप लहरिया, महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व विधायक ,राजेन्द्र शुक्ला, ,प्रदेश पदाधिकारी महेंद्र गंगोत्री, अभय नारायण राय,अशोक राजवाल,  आशीष गोयल, प्रमोद नायक, नरेंद्र बोलर,भुवनेश्वर यादव राजेश पांडेय,शिवा मिश्रा,विश्वम्भर गुलहरे,महेश दुबे, राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, समीर अहमद, चित्रकान्त श्रीवास, अजय देवांगन,पिंकी बतरा,, शिल्पी तिवारी,आशा पांडेय, प्रियंका यादव, स्वर्णा शुक्ला,हेमवती बंजारे,किरण धुरी, पूर्णिमा मिश्रा, जावेद मेमन, विनोद साहू,लक्ष्मी नाथ साहू,झग्गर राम सूर्यवंशी, ,राजू यादव, जितेंद पांडेय,गजेंद्र श्रीवास्तव,पार्षद राजेश शुक्ला,जुगल किशोर गोयल ,सीताराम जायसवाल,अजय यादव,अब्दुल इब्राहिम,रमाशंकर बघेल,सुरेश टण्डन,पुष्पेंद्र साहू,श्याम पटेल,रामप्रसाद साहू, बजरंग बंजारे,दुलारे, अखिलेश गुप्ता,काशी रात्रे,तजम्मुल हक, जगदीश कौशिक,गौरव ऐरी, परदेशी ध्रुववंशी,देवी प्रसाद,राकेश सिंह, नीरज जायसवाल,वीरेंद्र सारथी,,देवी सिंह,अशोक सूर्यवंशी,शीतलदास, राम दुलारे रजक,आदेश पांडेय, कमल गुप्ता, राजेश ताम्रकार, अनिलशुक्ला,अनिल पांडेय,अनिल यादव, सुरेंद्र तिवारी,मदन पांडेय,राजेश जायसवाल,,लक्ष्मी घवाई, किशनपटेल,रिंकू छाबड़ा,अमित दुबे,बाबा खान,राहुल सिंह,शाहिद कुरैशी,सन्तोष पिप्पलवा,पुष्पेंद्र मिश्रा,रेखेन्द्र तिवारी,पुनाराम कश्यप,अशोक जोतवान,,कमलेश सोनी,जीतू यादव,मनीष सेंगर,,अजय काले,पुत्तन दुबे,सुदीप सिंह,,बबलू मगर, सुभाष ठाकुर,कौशक श्रीवास्तव,रामु,शिशिर कश्यप,राज कुमार कश्यप,हरमेंढर शुक्ला,विमलेश बाजपेयी,दिलिप कौशिकी,गणेश रजक,सखन दरवे,राकेश सिंह,आशु शर्मा,राजेश केसरी,राज कुमार बंजारे,उमेश कश्यप,देवेंद्र मिश्रा,शंकर कश्यप,हफ़ीज़ कुरैशी,शकुंतला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, उमरगांव, तहसील-नगरी, जिला धमतर ी निवासी, नवदीप ठाकुर, जिला…
Cresta Posts Box by CP