
बिलासपुर– cbse 12 वी परीक्ष रद्द कर दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मंन्त्री मंडल की बैठकमें फैसला मामले में कोर्टमे याचिका भी लगी है दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी 12 वी की परीक्षा नही लेने का आग्रह प्रधानमंत्री से किया कोरोन सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री ने चर्चा के बाद फैसला लिया है। छात्रों को राहत के साथ अब इस मामलेमें ये फैसला होना बाकी है कि रिजल्ट किस तरह जायेग माना ये जा रहा है छात्रोके पुराने रिजल्ट को देखकर उनका मूल्यांकन किया जाएगा उसके बाद उनके रिजल्ट तय हुन्गे हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है ।लेकिन प्रधानमंत्री ने युवाओं के भविष्य को लेकर उनके स्वास्थ की चिंता करते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।