आधारशिला विद्या मंन्दिर न्यू सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देखा लाइव विधानसभा सत्र।

आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक
स्कूल के कक्षा 6वीं तथा 9वीं से 12 वीं के विधार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण
के लिए विधानसभा रायपुर लेजाया गया। विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका
और निदेशक एस के जना स्वामी ने शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों
को बिलासपुर से स्कूल बस द्वारा सुबह 10:30 बजे रवाना किया। बस दोपहर
करीब 1:30 बजे रायपुर विधानसभा पहुँचे। विद्यार्थियों ने पहले विधानसभा
लाइब्रेरी देखी। फिर विधानसभा के सेंंटर हॉल में गए जहाँ स्वतन्त्रता सेननियों
और नेताओं के फोटो लगे थे, जब इन नेताओं की पुण्य तिथि आती है
तब उनकी फोटो पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजली देते है। दोपहर खाने
के बाद जब विधानसभा सत्र दोपहर 3 बजे पुन: प्रारंभ हुआ तब दर्शक
दीर्धा से विद्यार्थियों ने विधानसभा के मानसून सत्र को प्रत्यक्ष देखा , ये क्षण
विद्यार्थियों के लिए उत्साह और जिज्ञासा से परिपूर्ण थे। विद्यार्थियों को
विधायक एवं मंत्रियों से बात करने का मौका मिला। जिसमें कोटा विधायक
 अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा  शामिल थे। इस अवसर पर
विद्यालय के चेयरमेन  अजय श्रीवास्तव, विधानसभा प्रांगण में उपस्थित थे। आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल बच्चों को experiential लर्निंग के अंतर्गत ऐसे अनुभव कराते रहते हैं। इस
अवसर पर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक उत्तम साहू, घनश्याम शर्मा एवं
शिक्षिका अनन्या दास और जागृति खर्डेनवीस बच्चों के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*हर वार्ड में लगेंगे शिविर, समस्याओं का यथासंभव मौके पर…
Cresta Posts Box by CP