एक तरफ कोल वाशरी के प्रदूषण से जिंदगी दांव पर , बिना जनसूनवाई के प्लांट का हो रहा निर्माण,दूसरी तरफ, पर्यवारण विभाग एसी कमरे में कागज का पोस्टर प्रतियगिता कर मना रहा विश्व पर्यावरण दिवस ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर , बिलासपुर जिले में स्थापित कोल वाशरी से लोगो की जिंदगी दांव पर है कई तरह की बीमारी और फसल के साथ जमीन उर्वराहीन होने बेरोजगारी के कगार पर और दूसरी तरफ पर्यवारण विभाग एसी कमरे में कागज़ पर विश्व पर्यवरण दिवस मना करके छुट्टी पा गया , महावीर कोल वाशरी बिना जनसुनवाई निर्माण कर रहा है लोग विरोध निभाई डिप्टी सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, इसके बावजूद बिना जनसुनवाई महावीर कोल वाशरी का निर्माण शुरु हो गया है कानून केवल गरीब और आम आदमी के लिए है जिसे घर की एक दीवार बनाने के लिए जी हुजूरी और रिश्वत देनी पड़ती है,पर्यावरण दिवस 5 जून को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा न्यू कन्वेन्शन हॉल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईन, रायपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय ‘जलवायु परिवर्तन सदी की सबसे बड़ी चुनौती’रखा गया है। पोस्टर प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में आयोजित होगी जिसमे प्रथम वर्ग में 12 वर्ष तक, द्वितीय वर्ग में 13 से 17 वर्ष, तृतीय वर्ग 18 से 21 वर्ष एवं चतुर्थ वर्ग दिव्यांगजनों के लिए होगा। प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार चार आयु वर्ग में पृथक-पृथक दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार पांच हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपए एवं दो सांत्वना पुरस्कार पांच सौ रूपए दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपना पहचान पत्र एवं आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लानी होंगी। रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता स्थल पर किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु प्रतिभागियों को प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। विजेताओं को 5 जून को ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
🔶थाना रतनपुर जिला बिलासपुर🔶 🔶बिलासपुर पुलिस व वन विभाग द्वारा…
Cresta Posts Box by CP