बिलासपुर, केबल बिछाने वाले ठेकेदार के द्वारा व्यापार विहार पानी टंकी की मेन लाइन को 19-05-2024 की रात से दारू भट्टी के पास जानबुझकर लापरवाही पूर्वक नुकसान पहुचाकर व्यापार विहार की पानी टंकी जो की 21 लाख छमता वाली टंकी से लगभग 28 से 30 हजार घरो में पानी पहुंचाई जाती थी, जिसे ठेकेदार के नुकसान करने से 2 दिनों से 30 हजार घरो में पानी की सप्लाई बंद हो जाने से इस एरिया में तराही-तराही मचा हुआ है, लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है, ठेकेदार के द्वारा जानबुझकर लापरवाही पूर्वक पाईप लाइन तोडना और उसे तत्काल 2 दिनों तक मरम्मत नहीं करना यह जानभूझकर अपराध स्वीकारित है। इस भीषड गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग व आम जनता को 2 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। उक्त ठेकेदार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
