शहर के मेन रोड पर कार में स्टंट, पुलिस को मिला विडियो, ड्राइवर के खिलाफ़ मामला , दोस्तो को उठक बैठक की सजा और चेतावनी।

▪️ आम रास्ते को मस्ती का अड्डा समझने वालो पर कोतवाली पुलिस का प्रहार

बिलासपुर,17.05.2024 को थाना सिटी कोतवाली को एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिडकी में लटककर स्टंट करते, मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। उक्त विडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चैधरी द्वारा विडियो फुटेज का अवलोकन कर टेक्नीकल इंटेलिजेंश की मद्द से ईको वाहन नंबर सीजी 10 बी.डी. 5407 का पता किया गया। उक्त वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पिता बलराम कौशिक निवासी तिफरा बाजार मोहल्ला का होना पाया गया। उक्त वाहन चालक का पता तलाश किया जा रहा था कि उक्त वाहन रिवर व्यू रास्ते पर जाते मिली जिसे रोका गया वाहन चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में गाडी चलाते मिला। वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने इस्गाशा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया तथ वाहन में बैठे अन्य युवको को उनके भवष्यि को ध्यान देते हुए कठोर समझाईश दी गई। बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करे तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
अप0क्र0 - 372/2024,धारा - 407,411,34 भादवि कोयला मिलावट कर हेराफेरी…
Cresta Posts Box by CP