बिलासपुर- सरकार की नीति किसी को राहत पहुंचाने की हो तो उसे कोई नही रोक सकता ।भूपेश बघेल सरकार ने तृतीय वर्ग में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है।ये सरकार सरकार ने संकट के समय फसे उन परिवार के लिए लिया है । अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों के पेंडिंग पिछ्ली सरकार के समय से पड़े है लेकिन ठोस पहल और चिन्ता नही करने के कारण एयर नियम कानून के कारण तृतीय वर्ग के अनुकंपा नियुक्ति का मामला अटका हुआ था ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए सीधी भर्ती में तृतीय वर्ग के दस प्रतिशत के अनिवार्य नियम को ही समाप्त कर दिया है । भूपेश सरकार के इस फैसले से एक बड़े वर्ग को अपना परिवार चलने में मदद मिलेगी
