बिलासपुर, कन्हैया कुमार बिलासपुर आए मंहगाई , बेरोजगारी , गरीबी की बात की मोदी सरकार पर आरोप लगाया, स्थानीयता के मुद्दे का मजाक उड़ाया, मोदी के पैसे वालो का दोस्त बताया और हेलीकाप्टर से उड़ गए राहुल गांधी के गरीब दोस्त। रोजगार , नौकरी , महागाई, सुरक्षा के मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुऐ कन्हैया कुमार ने कहा की केन्द्र की सरकार के समय जीडीपी बढ़ रहीं है लेकिन लोग गरीब हो रहे है केवल कुछ लोगो की संपति बढ़ रही है, अगर जीडीपी बढ़ रही है तो आम। लोगो की आय। क्यों नहीबढ़ रही है, भाजपा कांग्रेस के बहाने जनता जनता पर आरोप लगा रही है कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी , एक लाख रूपए सालाना माहिलाओ को देगी ,राम के लाने के सवाल पर कहा की राम त्रेता आए थे ये लोग गिनती भूल गए है,, कांग्रेस पर मिश्लिम लीग के आरोप पर कन्हैया कुमार ने कहा की बीजेपी रोजगार , मंहगाई का सवाल उठाने पर कांग्रेस के माध्यम से जनता पर आरोप लगाती है, जनता की तकलीफ बीजेपी नही दिखती भाजपा को जनता के वोट से मतलब नहीं वो चार सौ पार का नारा देकर जनता के वोट का अपमान कर रही है। गरीबों और आम चिंता करने वाले कन्हैया कुमार के ने मोदी सरकार पीआर तमाम तरह के आरोप लगाए ईमानदारी और गरीबी का ढोल पीटा और राहुल के ये गरीब दोस्त हेलीकॉप्टर से दोस्तो के साथ उड़ गए , जिस नेता को स्थानीयता मजाक लगे वो सम्मान के लायक कतई नही।
