कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने खरीदा नामांकन फार्म।

बिलासपुर, हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बसपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन् फार्म खरीदा है , कांग्रेस से बाहरी को टिकट देने के खिलाफ सुदीप श्रीवस्ताव मैदान में है , हाईकोर्ट के सक्रीय अधिवक्ता सुदीप श्रीवस्ताव ने चुनाव मैदान में उतरकर सबको चौका दिया है, राजनीतिक मामलों में सक्रिय सुदीप श्रीवास्तव कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी थोपने सेनाराज होकर कदम उठाया है, कांग्रेस ने जिले के नेताओ की उपेक्षा करते हुऐ बाहरी प्रत्याशी उतारा है , सुदीप श्रीवस्ताव का कहना है की बिलासपुर का हित बाहरी प्रत्याशी से नही स धेगा हम लोगों बिलासपुर के लड़ाई लड़ी है और लड़ कर बिलासपुर का हक लिया है ऐसे में कोई बाहरी इसको समझ नही सकता , बिलासपुर के हक के लिए चुनाव लडना मजबूरी हो गई है दोनों पार्टी ने अच्छे प्रत्याशी नही दिए है इसलिए बिलासपुर के हित के लिए चुनाव लडने का फैसला मैने किया है, सुदीप श्रीवास्तव के प्रस्तावक मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह , आशु सहित अन्य लोगो मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
धोखाधड़ी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहारआरोपी मानस रंजन मिश्रा…
Cresta Posts Box by CP