बिलासपुर, कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जिला पंचायत सद्स्य राकेश्वर भार्गव के साथ भाजपा में शामिल हो गए, सीएम , जामवाल , किरण देव, अरुण साव के सामने दोनों ने भाजपा प्रवेश किया, भिड़ में कई अलग अलग अलग जगह के नेताओ ने भाजपा का दामन थामा, अरुण सिंह के भाजपा प्रवेश को रविन्द्र चौबे ने हल्के से लिया है कहा चुनाव के समय लोग आते जाते रहते है, जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए अरुण चौहान को भूपेश बघेल ने अटल श्रीवस्ताव किस सलाह pr जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था , कांग्रेस की सरकार जाते ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थाम लिया, वही हाल राकेश्वर भार्गव का है,दो नो नेता उम्र दराज हो चुके है दो अकेले भाजपा में गए है इनके क्षेत्र से इनके साथ कोई नही गया,
पूर्व मंत्री चौबे ने कहा कांग्रेस में प्रत्याशियो की कमी नही है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम तय हो गए है जल्द प्रत्याशियो के नाम घोषित किए जाएंगे, सरकार को लेकर चौबे ने कहा की अभी ये सरकार कर्ज लेकर योजना को पूरा कर रही है लोक सभा के बाद योजना चलेगी, पहले जो जुमला था वो अब मोदी की गारंटी बन गई है महतारी योजना में सरकार ज्यादा महिलाओ को योजना का लाभ नही दे पाएगी नियम कानून बना कर योजना का लाभ नही देगी। भाजपा में जानें वाले कांग्रेस नेताओ को लेकर चौबे ने कहा की इसमें संगठन या अध्यक्ष की कोई गलती नही जानें वालो को अपनी बात रखनी थी।
अरुण सिंह चौहान के भाजपा प्रवेश पर बाजार में कई तरह की चर्चा है, कहा रहा है अच्छा हुआ , कोई कहा रहा है सरकार का मजा लेने के बाद गए, पहले क्यों नहीं गए, कोई कह रहा है , फिर आ जायेंगे, कुछ कह रहे है कोट चुनाव में कांग्रेस के लिए काम भी नही किया, पहले ही सेटिंग हो गई थीं, कुछ कह रहे है बीजेपी भिड़ इकठ्ठी कर रही है।
येभी बात चर्चा में कांग्रेस के मंतुरामो की भाजपा में भिड़ हो गई है ऐसा लग रहा है मंतुराम मेला चल रहा है, लोगो का कहना है की कमाई के लिए राजनीति करने वाले मंतुराम ही भाजपा में जा रहे है,
जिले से गए नेता अकेले गए पार्टी का कोई कार्यकर्ता इनके साथ नही गया, इनके इलाके के लोग कॉमेंट कर रहे है कॉन्ग्रेसी कभी अपनी पार्टी नही छोड़ता जो थे ही नहीं उनके बारे में क्या कहना ।