बिलासपुर, घुटकु के पारस कोल वाशरी को बंद करने की मांग तेज हो गई है गांव की महिलाए बच्चे , बूढ़े जवान सब प्रदूषण की मार से त्रस्त हो घरों से पारस कोल वाशरी को बंद करने के लिए निकल पड़े है, घर ,खेत, स्वास्थ सब खराब हो गया है पर्यावरण विभाग इसके विस्तार के लिए जनसुनवाई करने पर आमादा है , पर्यावरण के लिए घातक इस कोल वाशरी को ग्रामीण बंद कराना चाहते है, दस मीटर तक का डस्ट का पहाड़ बन गया है इसकी वजह से प्रदूषण के साथ गर्मी भी बढ़ रहीं है, बिलासपुर का तापमान ऐसे कोल वाशरी से बढ़ गया है पर्यावरण विभाग लोगो के विरोध को अनदेखी नहीं कर सकता, अगर पर्यावरण विभाग अगर इसकी सुनवाई करता है तो उनका कार्यालय और निवास दोनों यही बनाना चाहिए, ग्रामीण किसी भीं हालत में इस कोल वाशरी को बंद कराना चाहते है