कामवाली घरों में काम करते ,करते करती थी हांथ साफ, सरकण्डा पुलिस ने पकड़ा,डेढ़ लाख से ज्यादा का माल बरामद,सोने चांदी के जेवर करती थी पार।

बिलासपुर- शातीर महिला चोर चढ़ी सरकंडा पुलिस के हत्थे जिस घर में करती थी काम वहीं दिया घटना को अंजाम झाडू पोंछा करने के दौरान सोने की चैन व लाकेट किया था चोरी चोरी गया सोने की चैन व लाकेट कीमती करीब डेढ़ लाख का बरामद . . नाम आरोपिया लखनी धुरी पति शिव नंदन धुरी उम्र 30 वर्ष निवासी बिलासा डेयरी के पीछे खुटिपारा मोपका थाना सरकंडा चोरी कर विवरण इस प्रकार है कि थाना सरकंडा के अपक्र -491 / 21 धारा 454,380 भादवि के प्रकरण में प्रार्थीया प्रियंका आनंद निवासी राजकिशोर नगर शनि मंदिर के पीछे सरकंडा द्वारा दिनांक 30 04-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ राज किशोर नगर में रहती है दिनांक 01.04.2021 को मै अपने गले का चैन एवं लाकेट तथा एक मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी J2 को रखकर वासरूम नहाने के लिए गई थी जिसे आलमारी के दराज में उतार कर रख दी थी की करीब आधा घण्टा बाद आकर देखी तो उक्त मोबाईल व सोने का चैन तथा लाकेट उस स्थान पर नहीं था कोई अज्ञात चोर । गया था पुरे परिवार कोरोना पाजिटीव हो जाने से दिनांक 30-04-2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता द्वारा घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल , एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सीएसपी सरकंडा श्रीमती निमिषा पाण्डेय के निर्देश पर टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया , विवेचना के दौरान टीम को घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी पर संदेह हुआ जिससे पुलिस टीम द्वारा घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी लखनी धुरी से पुछताछ किये जो पहले घटना से इंकार करती रही बारीकी से पुछताछ करने पर वह चोरी का अपराध करना स्वीकार की है आरोपिया के पास से चोरी गया सोने की चैन एवं लाकेट जप्त किया गया है जिसका वजन करीब साडे तीन तोला व कीमती करीब 150000 रूपये है आरोपिया लखनी धुरी को गिरप्तार कर जाकर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव ने पत्रकार कालोनी में पानी की…
Cresta Posts Box by CP