बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव ने पत्रकार कालोनी में पानी की पाइप लाइन बिछाने 15 लाख स्वीकृति किये है। महापौर ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसमे बिरकोना पत्रकार कालोनी के फेस वन और फेस 2 में पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव शामिल था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरी प्रशासन मंन्त्री ने 15 लाख रुपए स्वीकृति किये है। महापौर रामशरण ने कहा कि बहुत सम्मानीय कोरोना वारियर्स पत्रकार बंधु पानी की समस्या से जूझ रहे थे मैंने प्रस्ताव भेजा था ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी स्वीकृति पर नगरी प्रशासन विभाग ने राशि जारी कर दी है जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा।
