पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चिरमिरी में आयोजित कोरबा स्तरीय विधानसभा कोर कमेटी एवं प्रबंध समिति की बैठक में हुए शामिल।
बिलासपुर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चिरमिरी के तानसेन भवन में आयोजित कोरबा लोकसभा स्तरीय विधानसभा कोर कमेटी एवं प्रबंध समिति बैठक में शामिल होकर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ “दीवार लेखन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार चल रही है। इस सरकार का लक्ष्य केवल और केवल विकास है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जो भी निर्देश और कार्ययोजना मिलेंगी, उसका पालन प्रदेश भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अक्षरशः करना है, पार्टी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक सबको एकजूट होकर पार्टी की सबसे सूक्ष्म ईकाई बूथ समिति तक ऐसा समन्वय है कि व्यापक संवाद और पारदर्शिता बनी रहे इसके साथ ही हमें पूरी पारदर्शिता से कार्य कराना है। हमें जितनी भी जिम्मेदारियां शिर्ष नेतृत्व से प्राप्त होगी उसे हमें बड़े ईमानदारी के साथ निभाना होगा और प्रत्येक बूथ स्तर पहुंचाना है और उन पर क्रियान्वयन कराने की नीति पर गंभीरता से चलना है।
उन्होंने कहा कि आगामी नव-मतदाता सम्मेंलन, शक्ति वंदन योजना कार्यक्रम, गांव चलों अभियान के साथ साथ मीडिया और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए नए लोगों को अधिक से अधिक पार्टी प्रवेश का अभियान चलाना है, गांव चलों घर-घर चलों अभियान शुरू हो चुका है जिसके चलते हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चालाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजना एवं पिछले 10 वर्ष की उपलब्ध्यिं को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ताओं के अथक मेंहनत के फलस्वरूप भाजपा ने मात्र 5 वर्षों में ही जबरदस्त वापसी की है उसी तरह छत्तीसगढ़ की ग्याराह की ग्याराह लोकसभा सींटे नरेंन्द्र मोदी को उपहार में देनी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जाससवाल, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बैकुंठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।